पलामू, जनवरी 14 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय परशुराम सेना भार्गव के पदाधिकारियों के साथ शहर थाना परिसर में प्रशिक्षु डीएसपी राजीव रंजन ने बुधवार को बैठक कर भगवान श्री परशुराम की प्रतिमा का नगर भ्रमण सह हनुमंत पूजा कार्यक्रम आदि की योजना बनाई गई। बैठक में शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार, सदर थाना प्रभारी लालजी, टीओपी-1, टीओपी-2, टीओपी-3 तथा ट्रैफिक प्रभारी के साथ बैठक कर रूपरेखा पर चर्चा की गई। 2 फरवरी को प्रस्तावित कलश यात्रा के दौरान नगर भ्रमण को लेकर सुरक्षा, पार्किंग एवं यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने की जरूरत है। परशुराम सेना भार्गव ने 15 जनवरी को भगवान श्री परशुराम की प्रतिमा का नगर भ्रमण सह हनुमंत पूजा आयोजन की रूपरेखा को साझा किया। नगर भ्रमण की शुरुआत सिंगरा से होगी। बीसफुटा, पुलिस लाइन रोड, साहित्य समाज (भारत माता चौक), हॉस...