लखनऊ, दिसम्बर 16 -- पौष माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी को चौक, शंकरी टोला स्थित श्री 1008 चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में तीर्थंकर भगवान श्री 1008 चन्द्रप्रभु जी और श्री पार्श्वनाथ जी का जन्म व तप कल्याणक धूमधाम से मनाया गया। सोमवार सुबह धार्मिक उल्लास के साथ श्रद्धालुओं ने श्रीजी की पालकी निकाली। पालकी यात्रा चौक सराफा, चौक चौराहा, चूड़ी वाली गली होते हुए जैन मंदिर पहुंची। जहां दोनों श्रीजी की प्रतिमा को पाण्डुशिला पर विराजमान कर स्वर्णकलश से केसर-चंदन के जल से अभिषेक किया गया। आत्म कल्याण के लिए मंत्रोच्चारण के साथ शांति धारा हुई। महिलाओं ने भजन गाए है और भगवान के बाल रूप को पालना झुलाया गया। इस अवसर पर अशोक जैन, अमित जैन, अमरीश जैन, सचिन जैन, अजय जैन, संजय जैन, निरंजन जैन, राजेश जैन, दिलीप जैन, अनुश्री, शारदा, अनीता, जय श्री, मोनी समेत बड...