बुलंदशहर, सितम्बर 29 -- श्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान में नगर के रामलीला मैदान में चल रही श्रीरामलीला में आठवें दिन महारानी केकई के कोप भवन में राजा दशरथ से श्रीराम वनवास का वरदान मांगना और श्रीराम के वन गमन की लीला का मंचन कलाकारों द्वारा मार्मिक ढंग से किया गया। रविवार की रात रामलीला मंचन के दौरान राजा दशरथ ने अयोध्या राज्य में भगवान श्री राम को राजतिलक करने की घोषणा करा दी । इससे देवताओ में खलबली मच गयी कि अगर भगवान श्रीराम का राजतिलक हो गया तो राक्षसों का वध कौन करेगा।सभी देवताओ ने माँ शारदे से मंथरा की जिव्हा पर बैठकर भरत को राजपाठ और भगवान श्री राम को चौदह वर्ष का वनवास दिलाने को कहा। ताकि भगवान श्रीराम वन में जाकर अपना कार्य पूरा कर सके। दासी मंथरा ने रानी कैकेयी को भड़का कर राजा दशरथ से दो वरदान माँगने को कहा। रानी कैकेयी ने दशर...