गुड़गांव, दिसम्बर 22 -- गुरुग्राम। महिला शक्ति मंच की तरफ से सेक्टर-4 में वैश्य धर्मशाला में चल रहे श्रीराम कथा के दूसरे बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। सोमवार को भगवान श्रीराम का जन्म हुआ। जन्म के बाद झांकियां दिखाई गई। कथा वाचक आचार्य गौरी शंकर गौतम ने श्रीरामचरित मानस के विषय पर कथा के माध्यम से सभी श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। महिला शक्ति मंच की अध्यक्ष संतोष श्रीपाल शर्मा ने बताया कि सुंदर और शानदार तरीके से कथा हो रही है। सभी से प्रार्थना करते हैं कि श्रीराम कथा में जरूर आए। कथा श्रवण करते हुए पुण्य के भागीदार बने। श्रीराम कथा में विशिष्ट अतिथि के तौर पर समाजसेवी कल्याण शर्मा, पूर्व आईआरएस ब्रह्म ऋषि चांदराम शर्मा, पूर्व प्रोफेसर एलडी बवेजा, जेके शर्मा, समाजसेवी सुशील शर्मा, आचार्य पुरी से उमेश, सेक्टर 4 से दिनेश अमित आदि कथा में पह...