चमोली, सितम्बर 6 -- चमोली के पोखरी नागनाथ स्वामी मंदिर में 11 दिवसीय शिव महापुराण शनिवार को पूर्णाहुति के साथ समापन हो गया। अन्तिम दिवस पर कथा वाचक वेदाचार्य प्रशान्त डिमरी ने कथा वाचन करते हुए कहा शिव पुराण ज्ञान, धर्म और भक्ति का मूल तत्व में निहित है भगवान शिव सर्वोच्च हैं, हमारे रक्षक हैं और हमें संसार के बंधनों से मुक्त कर सकते हैं। उन्होंने सभी श्रोताओं से भगवान शिव के प्रति समर्पित होने का उपदेश दिया। जो भी शिव पुराण का पाठ करते हैं उन भक्तों के सभी मनोकामनाएं पूर्ण होते हैं। इस मौके पर विधायक लखपत बुटोला, बाबा राजेंद्र नाथ, अनिल थपलियाल,भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता मयंक पन्त, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र सिंह नेगी, धीरेंद्र राणा, गौरव थपलियाल, नारायण सिंह, श्रवण सती, अनुराग चमोला, सुबोध बड़ौनी, शिवसिंह, शकुन्तला सहित तमा...