चमोली, अक्टूबर 5 -- उत्तराखंड में पवित्र स्थान रुद्रनाथ के कपाट 17 अक्टूबर को ब्रह्म मुहुर्त में शीतकाल के लिए पर बंद हो जाएंगे। उसी दिन रुद्रनाथ जी की उत्सव विग्रह डोली अपने गद्दी स्थल गोपेश्वर गोपीनाथ मंदिर में पहुंच कर विराजमान होगी। रुद्रनाथ मंदिर के पुजारी पंडित सुनील तिवारी ने बताया भगवान शिव के हिमालय में स्थित पंच केदार में से एक रुद्रनाथ के कपाट शीतकाल के लिए 17 अक्टूबर को ब्रह्म बेला पर पूजा विधान के साथ बंद होंगे। यह भी पढ़ें- हेमकुंड के कपाट 10 अक्टूबर को होंगे बंद, 6 नवंबर को चारधाम यात्रा का समापन उसी दिन भगवान की उत्सव विग्रह डोली को लेकर शिव भक्त 19 किलोमीटर की हिमालयी पैदल यात्रा के साथ गोपेश्वर गोपीनाथ मंदिर में पहुंचेंगे। शीतकाल में भगवान रुद्रनाथ की पूजा अर्चना गोपेश्वर गोपीनाथ में मंदिर में होगी। रुद्रनाथ की उत्सव विग...