बागपत, सितम्बर 11 -- कस्बे में बुधवार को दसलक्षण पर्व के उपलक्ष में भगवान शांतिनाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली गई। मनमोहक झांकियां साथ निकली यात्रा में सैकड़ो धर्मावलम्बी शामिल रहे। रास्ते में जगह-जगह यात्रा का पुष्पवर्षा के साथ स्वागत हुआ। यात्रा दोपहर 11 बजे प्रभु शांतिनाथ के अभिषेक और पूजन के साथ बड़ा जैन मंदिर से शुरू हुई। नगरपालिका चेयरपर्सन नीलम धामा ने रथ पर सवार श्रीजी की आरती कर शुभारम्भ किया। यात्रा में ख्वासी अमित जैन, अन्वय जैन बने। सारथी सुधीर जैन अंकित जैन, चंवर राजेन्द्र जैन, विकास जैन, मुकेश पासु जैन, बग्गी सेवा गुलाब चंद प्रवीन जैन, राजीव अभिषेक जैन रूकमणी विकास जैन रायचंद नितिन जैन ने की। बैंड बाजा और भजन मंडली के साथ यात्रा ने छोटा बाजार, बड़ा बाजार और जैन कॉलेज मार्ग पर भ्रमण किया। करीब दो घंटे से अधिक के भ्रमण के बाद बड़ा जै...