बागपत, अगस्त 27 -- बड़ौत। नगर के लोहिया बाजार स्थित श्वेतांबर जैन मूर्तिपूजक संघ मंदिर में पर्यूषण महापर्व मनाया गया। पर्व के सातवें दिन भक्तों द्वारा हर्षोल्लास भगवान के भक्ति कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत भक्तांबर के सामूहिक आयोजन से हुई। इसके उपरांत बाद भगवान शांतिनाथ का प्रक्षाल और अष्ट प्रकारी पूजा की गई। चंदन, अक्षत, फल, पुष्प, नैवेद्य, दीपक और धूप से भगवान की पूजा-अर्चना व शांति धारा व सभी ने मिलकर चैत्यवंदन किया। भजन मंडली ने अपने मधुर भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। आरती, मंगल दीपक प्रभावना वितरण किया गया। आज की पूजा के लाभार्थी रविन्द्र जैन, आकाश जैन, सुखमाल चंद जैन, तुषार जैन, अंकुर जैन, अक्षय जैन और रविन्द्र जैन रहे। बच्चों के लिए एक विशेष जैन भजन ...