रांची, जून 9 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो भगवान बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर सोमवार को राज्य में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। राज्यपाल, मुख्यमंत्री समेत तमाम लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। लेकिन, महज छह माह पूर्व भगवान बिरसा के परपोते स्व. मंगल मुंडा की रिम्स में हुई मौत के मामले में कहां, किसकी लापरवाही हुई, इसका खुलासा नहीं हो सका है। इस मामले में मिली शिकायत के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (विधि प्रकोष्ठ) ने संज्ञान लिया है। एनएचआरसी के डिप्टी रजिस्ट्रार इंद्रजीत कुमार ने इस बाबत स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र भेजा है। जिसमें इस मामले में समुचित कार्रवाई करते हुए प्रतिवेदन की मांग की है। आयोग ने 28 मई को की थी मामले की सुनवाई रिम्स में गत 28 नवंबर की देर रात मंगल मुंडा (स्वर्गीय) की मौत होने के बाद 30 नवंबर क...