रुद्रप्रयाग, नवम्बर 7 -- तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ की डोली शुक्रवार देर सांय दूसरे पैदल पड़ाव भनकुन पहुंच गई है। इस मौके पर भक्तों ने भगवान की चल विग्रह डोली पर पुष्प वर्षा की और जयघाषों के साथ भव्य स्वागत किया। इससे पहले सुबह चोपता में भगवान की डोली का विधिवत पूजा अर्चना की गई। सुबह 8 बजे पूजा अर्चना के डोली ने चोपता से भनकुन के लिए प्रस्थान किया। बड़ी संख्या में भक्तों के साथ डोली बनियाकुंड, दुगलविट्टा होते हुए भनकुन पहुंची। अनेक स्थानों पर स्थानीय लोगों के साथ ही पर्यटक भी भगवान तुंगनाथ की डोली का भव्य स्वागत कर रहे हैं। दुगलविट्टा में डोली का जोरदार स्वागत किया। बड़ी संख्या में स्थानीय भक्तों ने डोली पर पुष्प वर्षा की। जबकि देर सांय डोली दूसरे पैदल पड़ाव भनकुन पहुंची। रात को भगवान की पूजा अर्चना कर आरती उतारी गई। शुक्रवार को डोली के भ...