रामगढ़, जून 10 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि । रामगढ़ जिले के कैथा स्थित प्राचीन श्री जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन देवी सुभद्रा के लिए देवस्नान पूर्णिमा का पवित्र अनुष्ठान मंगलवार को संपन्न होगा। यह रस्म आगामी भव्य रथ यात्रा से पूर्व का एक अत्यंत महत्वपूर्ण और पारंपरिक आयोजन है, जिसके बाद भगवान 15 दिनों के लिए अज्ञातवास में चले जाएंगे। मंदिर के मुख्य पुजारी डॉक्टर बीएन चटर्जी ने बताया कि देवस्नान पूर्णिमा: एक पवित्र स्नान और अज्ञातवास का आरंभ देवस्नान पूर्णिमा वह शुभ दिन होता है। जब भगवान को उनके गर्भगृह से बाहर लाकर स्नान मंडप पर विराजमान किया जाएगा। कैथा मंदिर में भी, पुरी की परंपरा का अनुसरण करते हुए, भगवान को विधिवत 108 घड़ों के सुगंधित और औषधीय जल से स्नान कराया जाएगा। यह जल विशेष रूप से औषधीय जड़ी-बूटियों और फूलों स...