बगहा, सितम्बर 15 -- बेतिया, बेतिया प्रतिनिधि। नगर के सोवा बाबू चौक स्थित चित्रगुप्त मंदिर परिसर में रविवार को जिला चित्रगुप्त समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष ई. सुरेंद्र नारायण सिन्हा की अध्यक्षता में आहूत की गई। जिसमें कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में आगामी चित्रगुप्त पूजा और नगर में निकालें जाने वाले शोभायात्रा एवं खेलकूद प्रतियोगिता की सफलता के लिए विचार विमर्श किया गया। विदित हो कि हर साल बेतिया मीना बाजार के समीप स्थित चित्रगुप्त मंदिर से शहर में चित्रांशों के आराध्य देवता भगवान चित्रगुप्त की गाजे बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकलती है।इन्हीं विषयों के साथ बैठक में मंदिर के रख रखाव, जीर्णोद्धार, सौंदर्यीकरण एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। चित्रगुप्त समिति के सचिव राकेश शरण 'पुन्नु ने बताया कि इस वर्ष चित्रगुप्त पूजा में जिले ...