गढ़वा, दिसम्बर 20 -- केतार। थाना क्षेत्र के दुर्घटना संभावित क्षेत्र भगवान घाटी में शुक्रवार दोपहर गिट्टी लदा बारह चक्का ट्रक पलटने से व्यस्त सड़क पर बड़ी दुर्घटना टल गई। गनीमत रहा कि उस ट्रक की चपेट में कोई दूसरा वाहन नहीं आया। ट्रक पलटने से सड़क पर गिट्टी की ढेर लग गई। बाद में राहगीरों ने काफी मशक्कत के बाद गाड़ी में बंद बुरी तरह से घायल ड्राइवर केतार थाना क्षेत्र के चेचरिया गांव निवासी नंदलाल यादव को बाहर निकाल कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर भेजा। बाद में दुर्घटना की सूचना पर एसआई चंदन कुमार ने दल बल के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंच कर आवागमन शुरू कराया। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक बंशीधर नगर की बताई जा रही है। समाचार लिखे जाने तक दुर्घटनाग्रस्त ट्रक घटनास्थल पर ही पड़ी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...