कटिहार, अगस्त 28 -- कटिहार, निज संवाददाता। श्री यज्ञशाला गणेश महोत्सव द्वारा आयोजित गणेश चतुर्थी कार्यक्रम के दूसरे दिन यज्ञशाला मैदान में पंडित जयप्रकाश पांडे ने अपने सहयोगी लक्ष्मी नारायण सुधांशु और बबलू पंडित के साथ वैदिक मंत्रोच्चारण करते हुए पूजा अर्चना की। इस अवसर पर मनीष मंडल यजमान बने थे। यज्ञशाला मैदान को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। भगवान गणेश की प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। सुबह से ही पूजा अर्चना हेतु भक्त जनों और श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। महाआरती का भी आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में महिला पुरुष भक्तजनों और श्रद्धालुओं ने भाग लिया। समिति के अध्यक्ष भोला साह और सचिव शंभू अग्रवाल ने बताया कि 28 अगस्त को गणेश पूजन के साथ-साथ महाआरती, भजन और रासलीला का आयोजन किया जाएगा। श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए मुंबई ,रॉबर्टगंज, प्र...