अलीगढ़, जनवरी 6 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाने वाला पावन पर्व सकट चतुर्थी या संकट चौथ विशेष धार्मिक एवं आध्यात्मिक महत्व रखता है। इस चतुर्थी को तिलकुटा चतुर्थी और माघी चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है। यह पर्व भगवान गणेश को समर्पित होता है। माघ मास की यह सकट चतुर्थी आज मंगलवार को श्रद्धा एवं विधि-विधान के साथ मनाई जाएगी। वैदिक ज्योतिष संस्थान के प्रमुख स्वामी पूर्णानंदपुरी महाराज ने ने बताया कि यह व्रत विशेष रूप से संतान की रक्षा, दीर्घायु, पारिवारिक सुख-शांति और मानसिक स्थिरता के लिए किया जाता है। इस दिन महिलाएं विशेष रूप से निर्जला व्रत रखकर भगवान गणेश की आराधना करती हैं। सकट चतुर्थी की तिथि सुबह 8:10 बजे से शुरु होकर कल बुधवार सुबह 6:52 बजे तक रहेगी। संकष्टी चतुर्थी का व्रत चंद्र दर्...