श्रावस्ती, सितम्बर 5 -- गिरंटबाजार। हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र के टोड़ी समय माता मंदिर पर भगवान गणेश की पूजा अर्चना की जा रही थी। शुक्रवार को यहां कन्याभोज के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन किया। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष महेश मिश्रा ओम , जिला पंचायत सदस्य विशम्भर श्रीवास्तव, भाजपा मंडल अध्यक्ष गिरंट मंटू यादव, मंदिर अध्यक्ष रामानंद यादव, राजेश कुमार आर्या आदि मौजूद रहे। इसी तरह केवटनपुरवा गांव के गांवट माता मंदिर, जयपत्तपुरवा स्थित समय माता मंदिर, बरगदही गांव के गबड़ू बाबा मंदिर, सोनवा क्षेत्र के नासिर गंज बाजार स्थित शिवजी के मंदिर में भी भंडारे का आयोजन हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...