मुरादाबाद, जून 16 -- वेव ग्रीन में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में कथा व्यास धीर शांत दास ने गिरिरराज भगवान के अवतार का मनोहारी वर्णन सुनाया। उन्होंने कहा भगवान श्री कृष्ण की असंख्य लीलाएं एवं छप्पन भोग महाकृपा कारी हैं। भगवान की लीलाएं सुनने से हृदय प्रफुल्लित होकर पवित्र हो जाता है। कृष्ण के साथ भक्तिमय संबंध का आनंद असीमित है। इसी को भक्ति-रसामृत सिंधु भी कहा जाता है। व्यवस्था में प्रदीप गुप्ता, सुनीता गुप्ता, संगीता विश्नोई, आदेश,शिवम, निखिल, कनिष्का, वैष्णवी, सुधा शर्मा, सपना सिरोही, प्रभा बबबर आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...