देवघर, जून 9 -- चितरा,प्रतिनिधि। एसपी माइन्स चितरा कोलियरी के दुखिया बाबा मंदिर प्रांगण में आयोजित 9 दिवसीय श्री श्री 1008 महारूद्र यज्ञ के तीसरे दिन मुख्य पंडाल में संगीतमय रामकथा के दौरान कथा वाचिका आराधना देवी ने कहा कि भगवान के दर्शन के आगे संसार की समस्त भौतिक वस्तुएं तुच्छ हैं। जब जीवन में भगवान का प्रकाश फैलता है, तो हर दिशा आलोकित हो जाती है। उन्होंने कहा कि जो सत्संग में ताली बजाता है, उसका भाग्य बदल जाता है। जीवन में रामकथा को आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने यह भी संदेश दिया कि लड़ाई-झगड़े में वाणी और हाथ पर ताला लगा लीजिए और सत्संग में इन्हीं से जीवन को सार्थक कीजिए। कथा के दौरान उन्होंने भगवान श्रीराम की बाल लीलाओं, उपनयन संस्कार और गुरुकुल जीवन का जीवंत चित्रण प्रस्तुत किया। साथ ही उन्होंने ठुमक ठुमक नाचे ललना कौशल्या के अंगना.....