देवरिया, अगस्त 22 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। श्री मुरली मनोहर रास मंदिर सलेमपुर में चल रहे हैं सोलह दिवसीय श्री राधाकृष्ण जन्म महोत्सव के छठे दिन गुरुवार की रात बड़े ही धूमधाम के साथ भगवान श्री कृष्ण का छठिहार मनाया गया। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए। भक्तों को मनोहर लीला, गायक सुनील सनेही, चंदू चाहत, बंशी कुशवाहा, जयकिशन राजभर, विद्या वर्मा, सरोज मद्धेशिया, कुंती चौरसिया, ओंकार नाथ गुप्ता, राजू श्रीवास्तव आदि ने अपने-अपने भजन प्रस्तुत कर सभी को रात भर झुमाते रहे। इसके साथ ही लगभग बीस घरों से बाल गोपाल के लिए छप्पन भोग बनाकर लाया गया। गुरुश्री वेद प्रकाश ने बताया कि जब कंस ने एक-एक कर देवकी के छह पुत्र मार डाले, सातवें गर्भ में भगवान के अंश स्वरूप श्री शेष जी जिन्हें अनंत भी कहते हैं, पधारे। उनके आने से देवकी जी को हर्ष...