रुडकी, सितम्बर 19 -- शिव शक्ति रंग मच द्वारा भगवानपुर में तृतीय रामलीला का भव्य शुभारंभ गुरुवार रात को किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। पहले दिन नारद मोह की लीला का मंचन किया गया। जिसने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रामलीला के शुभारंभ पर मंचन देखने पहुंचे श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के जयकारों और तालियों से कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम के दौरान दर्शक रामायण के प्रसंगों का आनंद लेते हुए भावविभोर नजर आए। आयोजकों के अनुसार रामलीला का मंचन प्रतिदिन होगा और विभिन्न प्रसंगों का जीवंत चित्रण दर्शकों को देखने को मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...