अयोध्या, सितम्बर 20 -- अयोध्या, संवाददाता। शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य में संत तुलसीदास रामलीला समिति के तत्वावधान में शनिवार से पारम्परिक रामलीला का शुभारम्भ हो गया। भगवदाचार्य स्मारक सदन में आयोजित यह रामलीला चार अक्तूबर तक चलेगी। मंचन के अंतिम दिन भगवान राम के राज्याभिषेक की लीला का मंचन किया जाएगा। वहीं पहले दिन कलाकारों ने नारद मोह प्रसंग व रावण जन्म लीला प्रसंग का रोचक ढंग से प्रस्तुति दी। इसके पहले रामलीला समिति के कार्यकारी अध्यक्ष व दशरथ राजमहल बड़ा स्थान के महंत बिंदु गद्याचार्य स्वामी देवेन्द्र प्रसादाचार्य महाराज ने संत-महंतो के साथ भगवान श्रीसीताराम की आरती उतार कर अनावरण किया। इस अवसर पर बिंदु गद्याचार्य ने कहा कि भगवद प्राप्ति के चार साधनों में नाम, रुप, लीला व धाम की महिमा बताई गई है। संत समाज के लिए रामलीला का मंचन उपासना ...