अलीगढ़, सितम्बर 11 -- अलीगढ़। आईटीआई रोड स्थित किशोर नगर पार्क में श्रीमद् भागवत कथा चल रही है। कथा के चौथे दिन बुधवार को कथा व्यास राधिका किशोरी ने ध्रुव चरित्र का वर्णन किया। कहा कि भगवान को पाने के लिए उम्र व योग्यता की जरूरत नहीं होती। ध्रुव की उम्र पांच वर्ष थी, जब उन्होंने भगवान को प्राप्त किया। इसके बाद भक्त प्रहलाद, वामन अवतार, श्रीराम अवतार, श्रीकृष्ण अवतार की कथा सुनाई। कथा में सुंदर झांकियों के साथ नंदोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर राजू भारद्वाज, डेविड, ऋतुराज, चेतन, दुर्गेश भारद्वाज, यश, कमलेश, मंजू, रजनी, कृति उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...