आजमगढ़, जनवरी 23 -- सरायमीर। स्थानीय कस्बे के खरेवा मोड़ पर तीन दिवसीय दंगल के दौरान 14 जनवरी को भगदड़ और पथराव हो गया था। गांव के प्रधान ने इस मामले को लेकर एसपी से मुलाकात कर निष्पक्ष जांच की मांग की। इस मामले में पुलिस चार नामजद और अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। प्रधान मो. शाकिर ने एसपी से मिलकर बताया कि घटना के समय नामजद आरोपी मो. उमैर अपनी दुकान पर थे। दूसरा आरोपी घर में था। इसका सीसीटीवी फुटेज है। तीसरा आरोपी राशिद अपने भाई की जमानत के लिए दीवानी न्यायालय गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...