मुरादाबाद, सितम्बर 5 -- विकास खंड भगतपुर टांडा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस निकाले गए। इस दौरान नातें व तकरीरें पेश की गईं। शुक्रवार को ग्राम बुढ़ानपुर अलीगंज, बेरखेड़ा चक, विलाकूदान, बेलबाड़ा, भगतपुर टांडा, विसौली , चांदपुर गढ़ी आदि में ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस निकाले गये, वहीं उलमाओं ने नात व तकरीर पेश कीं। मदरसा जामिया कादरिया हिदायत उल उलूम मलवाड़ा उर्फ मानपुर, वही जामिया मक्किया एम. एम. एकेडमी चांदपुर की ओर से गांव के विभिन्न मोहल्लों में जुलूस निकाला गया। इसके बाद जलसे का आयोजन किया गया, जिसमे उलमाओं ने रसूल की शान में नात व तकरीरें पेश कीं। इस दौरान प्रबंधक हाजी शाहिद हुसैन, कारी मोहम्मद आरिफ, कारी शकील अहमद, हाफिज नसीरुद्दीन, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद जाने आलम, मोहम्मद ताहिर, सईद अहमद, वसीम...