धनबाद, दिसम्बर 19 -- झरिया प्रतिनिधि झरिया थाना क्षेत्र के भगतडीह स्थित विकास भवन के पीछे बीसीसीएल के गार्ड उपेंद्र कुमार के घर से चोरो ने खिड़की तोड़कर नगद सहित चार लाख की चोरी कर ली है। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पीड़ित उपेंद्र कुमार ने झरिया थाना मे गुरुवार को लिखित शिकायत दी है। उपेंद्र ने बताया कि बुधवार को घर मे कार्य करने के दौरान पत्नी गुड़िया देवी की अंगुली कट गई थी। घर का ताला बंद कर इलाज कराने जोड़ाफाटक स्थित एक नर्सिंग होम गया था। जब इलाज कराकर डेढ़ घंटा बाद घर लौटा तो देखा कि घर कि आलमारी टूटा हुआ है। घर के सभी सामान बिखरे पड़े है। चोर घर के पीछे के खिड़की तोड़कर घुसे थे। इसके बाद आलमारी से तीन लाख के आभूषण, चालीस हजार नगद व दो गुलक और एक बैग मे रखे दस हजार की चोरी हुई है। दो बच्चे उमेश व विक्रम भुली मे रहकर पढ़ाई करत...