धनबाद, अगस्त 27 -- झरिया, प्रतिनिधि। विश्व हिन्दू परिषद पूर्वोत्तर पूर्वी भगतडीह केवड़ा पट्टी स्थित बजरंगबली मंदिर में मंगलवार को संगठन का स्थापना दिवस मनाया गया। सर्व प्रथम सभी कार्यकर्ताओं ने बजरंगबली की पूजा अर्चना की। जय श्री राम का उदघोष लगाया। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए आचार्य बलदेव पांडे ने विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कई ऐसी महत्वपूर्ण बातें बताईं, जिनके बारे में जानकर सभी कार्यकर्ता मंत्रमुग्ध हो गए। उमाशंकर तिवारी ने कहा कि यह कार्यक्रम विहिप कार्यकर्ताओं के लिए मार्गदर्शन और प्रेरणा का स्रोत बना। मौके पर सुभाष चौहान, उमाशंकर तिवारी, धर्मेंद्र सरोज, रणजीत पासवान, रविंद्र यादव, टिंकू हरि, अभिषेक सिंह, अजय कुमार, अजय कुमार सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दु...