दरभंगा, नवम्बर 6 -- दरभंगा। कार्तिक व माघी पूर्णिमा में गौसाघाट में लगने वाला मेला भगतई के लिए भी प्रसिद्ध है। दोनों पूर्णिमा में हजारों की संख्या में शारीरिक मानसिक व पारिवारिक क्लेश से परेशान लोग सपरिवार यहां भगतई कराने आते हैं। सैकड़ो की संख्या में दूर दराज के भगत भी अपनी टीम के साथ यहां पहुंचे रहते हैं। ऐसी मान्यता है कि यहा भगतई कराने से लोगों की परेशानी दूर होती है। मंगलवार की देर शाम से ही गौसाघाट के आसपास के गाछी, नदी के घाट व नदी में भगतई शुरू हो गया था। भगत के झाल, ढोल एवं अन्य संसाधनों की आवाज से बुधवार की दोपहर तक वहां एक अलग ही माहौल देखने को मिल रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...