जमशेदपुर, जनवरी 1 -- गोलमुरी के टुइलाडुंगरी स्थित गाढ़ाबासा कम्युनिटी सेंटर में चल रहे श्रीमद् भागवत महापुराण कथा एवं लक्ष्मी नारायण यज्ञ महोत्सव के तीसरे दिन मंगलवार को व्यासपीठ से कथावाचक आचार्य पंडित कुमार स्वामी जी महाराज ने नरसिंह अवतार की कथा का व्याख्यान किया। उन्होंने कहा कि भगवान की भक्ति में ही शक्ति है और भक्त की लाज रखने के लिए भगवान ने नरसिंह अवतार लेकर दैत्यराज हिरण्यकश्यप का वध किया तथा भक्त प्रह्लाद की रक्षा की। भक्त भगवान सेवा समिति टाटानगर की ओर से आयोजित कथा में कथावाचक ने शिव विवाह, सती कथा और शिव तांडव के प्रसंग को भी विस्तार से सुनाया। देवी सती की कथा के माध्यम से उन्होंने समाज को संदेश देते हुए कहा कि बिना निमंत्रण किसी के घर नहीं जाना चाहिए। विवाह के बाद माता-पिता का घर भी पराया हो जाता है। पति-पत्नी को आपसी संवाद ...