रुडकी, जून 6 -- गंगनहर किनारे बसे मोहम्मदपुर जट गांव में दशहरे के मौके पर प्राचीन मां शाकुंभरी देवी मंदिर पर माता के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। यहां गंगा आरती और दो दिवसीय मेले का आयोजन भी किया गया। मोहम्मदपुर जट गांव में हाइड्रो पावर हाउस के निकट मां शाकुंभरी देवी का प्राचीन मंदिर है। प्रत्येक वर्ष दशहरे के मौके पर यहां बड़ी संख्या में क्षेत्र वह दूर दराज से श्रद्धालु माता के दर्शन करने के लिए आते हैं। इसके अलावा इस मौके पर मंदिर परिसर में मेले का आयोजन भी किया जाता है। दो दिवसीय मेले में प्राचीन मां शाकुंभरी देवी मंदिर आस्था से जुड़े भक्तों की भीड़ उमड़ी। मेले में लगाए गए बड़े-बड़े झूले बच्चों के लिए आकर्षण बने रहे। इसके अलावा मेले में लगी अस्थाई दुकानों से लोगों ने जरूरत के सामानों की खरीदारी की।

हिंदी हिन्दुस्तान ...