अलीगढ़, जुलाई 15 -- अलीगढ़। रघुवीर पुरी स्थित श्री अखिलेश्वर महादेव मंदिर में सावन के पहले सोमवार को भव्य फूल बंगले का आयोजन हुआ। भक्तों ने दोपहर 1 बजे से भंडारे का प्रसाद पाया। शाम को 4:30 बजे बाबा बर्फानी के दर्शन किए। इस अवसर पर शिव विवाह का आयोजन किया गया। महाआरती के बाद भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। मुख्य जजमान गौरव गुप्ता, अनुपम गुप्ता, अतुल वार्ष्णेय रहे। ट्रस्ट के सदस्य उपाध्यक्ष सत्येंद्र गुप्ता, कोषाध्यक्ष बृजमोहन, सचिव मनोज अग्रवाल, नवीन शर्मा, आनंद स्वरूप गोयल, प्रवीण अग्रवाल, प्रवीण वार्ष्णेय उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...