बक्सर, जुलाई 9 -- प्रवचन भव्य भंडारा के साथ आज किया जायेगा कथा का समापन बेटियां सौभाग्य से होती हैं जो सृष्टि का आधार और श्रृंगार फोटो संख्या-24, कैप्सन- बुधवार को सती घाट पर आरती में भाग लेती महिलाएं। बक्सर, निज संवाददाता। शहर के सती घाट स्थित लालबाबा आश्रम में चल रहे आठ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन बुधवार को जीयर स्वामीजी महाराज के कृपापात्र आचार्य धर्मेन्द्रजी महाराज ने कहा श्रीमद्भागवत कथा साधन और साधना से भी नहीं, बल्कि गुरू गोविंद की कृपा से प्राप्त होती है। उन्होंने रुक्मिणी और भगवान श्रीकृष्ण मंगल विवाह की कथा कही। इस दौरान मांगलिक एवं पारंपरिक गीतों, गायन व वैदिक मंत्रोच्चारण से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। आचार्यजी ने दहेज मुक्त, प्रदर्शन रहित, सादगी पूर्ण विवाह का संदेश दिया। कहा कि बेटियां विपत्ति नहीं, संपत्ति हैं। ब...