जहानाबाद, अगस्त 14 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। एसडीएस पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन श्रद्धा, भव्यता और सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों के साथ किया गया। पूरा विद्यालय परिसर इस अवसर पर एक जीवंत ब्रजधाम की तरह सुसज्जित था। द्वार पर बंदनवार, आंगन में रंग-बिरंगी रंगोलियाँ, दीवारों पर भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं को दर्शाती चित्रावलियां और फूलों की महक से वातावरण सुगंधित हो उठा। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की निदेशिका नूतन राय एवं प्रधानाचार्य एके सिन्हा द्वारा दीप प्रज्वलन और भगवान श्रीकृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। इसके पश्चात संगीत विभाग द्वारा प्रस्तुत अच्युतम केशवम भजन ने समस्त उपस्थितजन को भक्ति भाव में सराबोर कर दिया। इसके बाद नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा कृष्ण जन्म की झांकी, कन्या छात्राओं द्वारा रास-लीला नृत्य, तथा वरि...