बरेली, अगस्त 27 -- प्रभात नगर स्थित श्री सोमनाथ मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा में आचार्य शंभू नाथ योगी महाराज ने बताया भक्ति योग को ज्ञान योग से ऊपर रखा गया। अनेक जन्मों के पुण्य इकट्ठे होने पर सत्संग सुनने का अवसर मिलता है। मंगलवार को राजा परिक्षित का जन्म, श्रृंगी ऋषि का श्राप, शुकदेव जी का आगमन, राजा परीक्षत की मृत्यु और मोक्ष की कथाओं का भक्तों ने ध्यान पूर्वक श्रवण किया। कथा के मुख्य यजमान प्रवीन अग्रवाल, अनीता अग्रवाल रहे। कथा के उपरांत मंदिर में हनुमान चालीसा, श्री राम स्त्रोत का पाठ और आरती का भी आयोजन हुआ। इस दौरान प्रभात नगर, न्यू प्रभात नगर, राजेंद्र नगर, कीर्ति नगर एवं आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालु व ट्रस्ट के पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...