बक्सर, दिसम्बर 28 -- प्रवचन श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं और भक्ति की महिमा का वर्णन श्रीरामचरितदासजी की प्रथम पुण्यतिथि पर हो रहा कार्यक्रम बक्सर, हमारे संवाददाता। ब्रह्मलीन पूज्य संत श्रीरामचरितदासजी की प्रथम पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में आध्यात्मिक कार्यक्रम का संचालन हो रहा है। इस दौरान श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। इस दौरान कथा व्यास उमेशभाई ओझा ने भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं और भक्ति की महिमा का मार्मिक वर्णन किया। कथा के सातवें दिन का शुभारंभ बड़ी दूर नगरी, कैसे आऊं रे कन्हाई, बजे बधाई हो रही जय-जयकार और आज नंद द्वारे बाजे बधैया जैसे सुमधुर भजनों और बधाई गीतों के साथ हुआ। भजनों की धुन पर श्रद्धालु भाव-विभोर होकर झूम उठे। व्यास पीठ से संबोधित करते हुए उमेशभाई ओझा ने समाज को एक कड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि कर्म बिगड़ने पर हम राक्षस बन जा...