हाजीपुर, सितम्बर 23 -- चेहराकलां,संसू। नवरात्रि के प्रथम दिन सोमवार को 25 लाईसेंसी सहित अन्य जगहों पर भक्ति माहौल में कलशस्थापन कर पूजा-अर्चना शुरू की गई। श्रद्धालु भक्तों द्वारा मां दुर्गा की प्रथम रूप शैल पुत्री की अराधना की। वहीं पंडाल निर्माण कार्य जोरों पर जारी है और अंतिम रूप दिया जा रहा है। यहां खुद प्रखंड मुख्यालय चौक चेहराकलां, खाजेचांद छपरा चौक, मथनामिलिक, करौना, कटहरा, रूसुलपुर दाऊद, खोरमपुर, छौड़ाही, करहटियां बुजुर्ग, चपैठ, सेहान, सूमेरगंज, बखरीदोआ महजीदिया, हासमी चौक मजियां-बकसामा, चेहराखुर्द, बहावलपुर, शाहपुर खुर्द सहित अन्य जगहों पर नवयुवक दुर्गा पूजा समिति द्वारा पूजा-अर्चना की जा रही है। सभी जगह कटहरा थानाध्यक्ष संजीव कुमार दूबे के नेतृत्व में फिलहाल ग्रामीण पुलिस नजर बनाए हुए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...