कटिहार, जनवरी 20 -- कटिहार। निज संवाददाता अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ द्वारा ऋषि भवन में आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अपने प्रवचन के दौरान इस्कॉन गुरुग्राम के अध्यक्ष एवं बिहार राज्य के इंचार्ज रामदास ब्रह्मचारी ने अपने प्रवचन के दौरान कहा कि भक्ति से ही मानव को सच्चा सुख प्राप्त होता है। कार्यक्रम का मुख्य विषय आधुनिक समय में श्रीमद् भागवत गीता की महत्ता था। उन्होंने श्रीमद् भागवत गीता के उपदेशों को आधुनिक जीवन में आत्मसात करने पर जोर देते हुए कहा कि गीता मानव जीवन को सही दिशा देने वाली अमूल्य धरोहर है। आज के तनावपूर्ण समय में भी मार्गदर्शक सिद्ध होती है। भक्ति के माध्यम से ही भगवान की प्राप्ति संभव है। इस अवसर पर नगर संकीर्तन और मंत्र ध्यान का भी आयोजन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...