रुद्रपुर, जनवरी 23 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ऋतुराज बसंत के आगमन और बसंत पंचमी के पावन पर्व पर शुक्रवार को रुद्रपुर पूरी तरह भक्तिरस में डूबा नजर आया। नगर की अधिष्ठात्री देवी मां अटरिया के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। आस्था और परंपरा के निर्वहन के तहत रम्पुरा स्थित प्राचीन मंदिर से मां अटरिया का पवित्र ध्वज भव्य शोभायात्रा के माध्यम से अटरिया मंदिर तक ले जाया गया, जहां वैदिक मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ ध्वज की स्थापना की गई। पुष्पवर्षा और गगनभेदी जयकारों के बीच निकली इस शोभा यात्रा का विधिवत शुभारंभ मेयर विकास शर्मा ने रम्पुरा स्थित मंदिर में ध्वज पूजन कर किया। अटरिया मंदिर की महंत पुष्पा देवी के सानिध्य में निकली यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। मेयर ने कहा कि बसंत पंचमी प्रकृति के नवीन सृजन का प्रतीक है और मां अ...