सिद्धार्थ, अक्टूबर 4 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। नवरात्र के समापन पर गुरुवार को भक्तिमय वातावरण और गगनभेदी जयकारों के बीच नगर व ग्रामीण अंचलों में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं का शांतिपूर्ण माहौल में विसर्जन किया गया। सुबह से ही श्रद्धालु प्रतिमाओं के आगे पूजा-अर्चना में जुटे रहे। इसके बाद शोभायात्रा निकालते हुए ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुन पर भक्तों ने जमकर नृत्य किया। जगह-जगह जय माता दी के नारों से माहौल गुंजायमान होता रहा। शहर के सिद्धार्थ तिराहा, तहसील तिराहा, रेलवे स्टेशन मार्ग, पेट्रोल पंप तिराहा समेत अन्य प्रमुख चौराहों पर भारी भीड़ उमड़ी रही। मेले जैसा नजारा देखने को मिला, जहां बच्चों ने अभिभावकों संग खिलौने, गुब्बारे और मिठाई की खरीदारी की। महिलाएं प्रतिमाओं को विदाई देते समय भावुक भी नजर आईं। प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर व्यापक इं...