जहानाबाद, जनवरी 24 -- सरस्वती पूजा का दो दिवसीय महोत्सव संपन्न करपी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित गुरुकुल विद्यालय में सरस्वती पूजा के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय महोत्सव शनिवार को विधिवत संपन्न हो गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर भक्तिमय एवं उल्लासपूर्ण वातावरण से सराबोर रहा। महोत्सव के प्रथम दिन वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मां सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। इसके उपरांत छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें गीत, नृत्य, नाटक एवं कविता पाठ शामिल रहे। विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में अभिभावकों, शिक्षकों एवं स्थानीय लोगों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। इसी क्रम में विद्यालय परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपने द...