बांका, जनवरी 25 -- चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों एवं मोहल्लों में मां शारदे की पूजा पूरे श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ की जा रही है। जगह-जगह सजे आकर्षक पूजा पंडालों में श्रद्धालु मां सरस्वती की आराधना में लीन नजर आ रहे हैं। भक्ति और उल्लास के इस माहौल के बीच पर्व को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है। मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापना के दूसरे दिन पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा के निर्देश पर चान्दन, सुईया एवं आनंदपुर थाना की पुलिस टीमों ने विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पूजा समिति के सदस्यों को लाइसेंस की शर्तों का पालन करते हुए निर्धारित प्रक्रिया एवं समय के अनुसार प्रतिमा विसर्जन करने का निर्देश दिया गया। सुईया थाना...