साहिबगंज, जनवरी 23 -- साहिबगंज। बसंत पंचमी पर साहिबगंज व आसपास के इलाकों में शुक्रवार को विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजा हर्षोल्लास से हुई। खासकर विद्यार्थियों ने सरस्वती प्रतिमा स्थापित कर भक्तिभाव से पूजा अर्चना की । शहर के करीब 400 से अधिक स्थानों पर छोटी-बड़ी सरस्वती प्रतिमा स्थापित की गई है। कई स्थानों पर भव्य साज सजावट के साथ सरस्वती पूजा पंडाल सजाया गया है। मौके पर विभिन्न शिक्षण संस्थानों के अलावा कई घरों में भी देवी सरस्वती पूजी गई। बुजुर्गों का कहना है कि लम्बे अर्से के बाद शहर में इस बार अधिकांश सार्वजनिक पूजा स्थल पर विशाल व भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है। कही 10 फीट तो कहीं पर 15 फीट की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गई है। साज सजावट भी इस साल अधिकांश प्रतिमा में अलग किस्म की हुई है । शहर के राजेश्वरी सिनेमा के पास 12 फीट की प्...