गिरडीह, दिसम्बर 28 -- हीरोडीह, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड के चुंगलखार पंचायत क्षेत्र के भंडारो में रविवार को पड़ रही अत्यधिक ठंड को देखते हुए चुंगलखार के समाजसेवी सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य कुलदीप शरण वर्मा ने निजी स्तर पर सैकड़ों गरीब व जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरण किया। इस अवसर पर कुलदीप शरण वर्मा ने कहा कि उनके पिता स्व. साधु शरण महतो हमेशा लोगों के सुख-दुख में साथ खड़े रहते थे। उन्हीं के संस्कारों और प्रेरणा के कारण आज उन्हें पंचायत के गरीब-गुरबों की सेवा करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि आगे भी वे जनसेवा के कार्यों में निरंतर तत्पर रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंदों के चेहरों पर राहत और खुशी देखने को मिली। स्थानीय लोगों ने इस मानवीय पहल की सराहना की। कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से शैक्षणिक विभाग के राज्य सचिव राजेश कुम...