मुरादाबाद, जुलाई 13 -- कांवड़ के दौरान भंडारों में एक स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा शुरू की गई है। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि साफ सफाई के अलावा कई मानक रखे गए हैं। टीम बनाई गई है जो निर्धारित मानकों पर भंडारों को देखेगी। सभी भंडारों को परखने के बाद उनको ज्यूरी नंबर देगी। उसी आधार पर प्रथम आने वाले भंडारे को 15 हजार, द्वितीय आने पर 10 हजार और तृतीय आने वाले को पांच हजार रुपए नकद पुरस्कार दिया जाएगा। नगर आयुक्त के अनुसार इसमें प्लास्टिक का इस्तेमाल पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इसके साथ कुछ और मानक स्वच्छता समेत अन्य हैं जिनका पालन करना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...