उन्नाव, जून 12 -- उन्नाव। यूनाइटेड बुक डिपो की ओर से जेष्ठ माह के पांचवें व आखिरी मंगलवार को छोटे चौराहा में भंडारा कराया गया। जिसमें आयोजक अनूप कुमार बाजपेई, अवधेश कुमार सिंह, अशोक अवस्थी और विष्णु गुप्ता की ओर से बड़ी संख्या में आने जाने वाले लोगों को भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया। प्रसाद में पूड़ी,सब्जी, छोला, चावल, आइसक्रीम, कोल्डड्रिंक आदि का बांटा गया। सुबह 11 बजे शुरू हुआ भंडारा देर शाम तक चलता रहा। आखिरी मंगल को लेकर लोगों में और उत्साह बना रहा। भंडारे में भाजपा जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी, सदर विधायक पंकज गुप्ता, भाजपा नेता प्रवीण मिश्रा भानू, नर सेवा नारायण सेवा के संस्थापक विमल द्विवेदी के अलावा लाला भैया, वेद प्रकाश शुक्ला, पंकज त्रिपाठी, नरेश संदीप बाजपेई, सतीश, मनोज मिश्रा, अरूण सिंह, अभय सिंह, दीप निर्भय सिंह, जय दीप मिश्रा, ...