पीलीभीत, जनवरी 25 -- पीलीभीत। गांव में चल रहे भंडारे में जाकर मारपीट करने वाले दो आरोपियों का सुनगढ़ी पुलिस ने शांतिभंग में चालान कर दिया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के ग्राम सड़िया निवासी महेशपाल ने सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 22 जनवरी को रामजन्मभूमि में बने राम मंदिर के स्थापना दिवस पर चल रहे गांव में भंडारे में प्रधान का पति रिंकू शर्मा,ललित शर्मा,राजू शर्मा अपने अन्य साथियों के साथ आया। भंडारे कर रहे लोगों के साथ मारपीट करते हुए भंडारे का खाना फेंक दिया। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने गांव पहुंचकर निरीक्षण किया। पुलिस ने इस मामले में ललित शर्मा और सूरज शर्मा का शांतिभंग में चालान कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...