प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 6 -- नगर के गणेश पूजा पंडाल में चल रहे भंडारे में सड़क पर भोजन करने वालों से पुलिस के अभद्रता करने पर आयोजक आक्रोशित हो उठे। कमेटी के पदाधिकारियों ने भंडारा बंद कराने के बाद कोतवाल का घेराव किया। सैकड़ों भक्तों ने गणेश प्रतिमा विसर्जन करने से इनकार कर दिया तो पुलिस मान मनौव्वल करने लगी। कुंडा नगर पंचायत के रानी गिरिजा इंटर कॉलेज के पास कांवरिया संघ 15 वर्ष से गणेश भगवान का पंडाल सजाकर 10 दिनों तक पूजा अर्चना करता है। शुक्रवार को पूजा के आखिरी दिन कमेटी के लोगों ने शाम करीब चार बजे से भंडारा आयोजित किया था। आरोप है कि कोतवाल अवन दीक्षित ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस को लेकर भंडारा शाम छह बजे से शुरू कराने की बात कही। शाम छह बजे भंडारा शुरू हुआ तो लोग भोजन करने लगे। आरोप है कि तभी कोतवाल पहुंचे और भोजन कर रहे लोगों के...