फतेहपुर, जून 15 -- असोथर। खागा कोतवाली के खेमकरनपुर बसई गांव के 67 वर्षीय बुजुर्ग राममनोहर लोधी का शव शनिवार को तीन दिन बाद असोथर थाना के सातों धरमपुर गांव के जंगल में मिला। शव को जंगली जानवरों ने नोंच डाला था। मृतक के दोनों हाथ-पैर की हड्डियां शव से करीब सौ मीटर दूर पाई गईं। गहरी खाईं पार करते समय पैर फिसलने से गिर जाने की वजह से मौत की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। परिजनों के मुताबिक, राममनोहर तीन दिन पहले किशनपुर थाने के गांव सिलमी में एक भंडारे में शामिल होने गए थे। शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने इधर-उधर खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शनिवार सुबह सातो धरमपुर गांव की एक महिला लकड़ी बीनने जंगल गई तो वहां शव पड़ा देख उसने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल स...