मुरादाबाद, अक्टूबर 2 -- भंडारे में सेवा के दौरान कुछ युवकों ने गांव के किसान के बेटे से मारपीट कर दी। कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला नस्सू मिलक के रहने वाले तेजपाल ने गुरुवार को मुकदमा दर्ज कराया कि उनका बेटा विकास गांव में चल रहे भंडारे में सेवा दे रहा था, तभी गांव के अंशु, रिशिपाल, अमन, नरेश आदि खाने को लेकर गाली गलौज करने लगे, विरोध करने पर मारपीट कर दी, इसके बाद वह घर आ गया बाद में चारों घर में घुस आए और उसकी पत्नी कमला व बेटे विकास को लाठी डंडों से बुरी तरह से पीटा। पुलिस ने चारों पर मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...