सीतापुर, नवम्बर 6 -- सिधौली, संवाददाता। अंकलेश्वर महादेव मंदिर चल रही सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ का गुरुवार को समापन हो गया। कार्यक्रम में अयोध्या धाम से पधारे गिरिजा शंकर मिश्र 'सत्यम' के वैदिक मंत्रोच्चारण और मंगलाचरण के साथ प्रतिदिन कथा का शुभारम्भ किया गया। मुख्य यजमान सरला देवी पति ज्ञानू सिंह तथा करन सिंह सपत्नीक प्रतिदिन श्रद्धाभाव से श्री व्यासपीठ पूजन किया। अयोध्या के प्रसिद्ध कथा-व्यास आचार्य हरेंद्र त्रिपाठी महाराज ने अपने मधुर,ओजस्वी एवं भावपूर्ण प्रवचनों से श्रीमद्भागवत महापुराण के दिव्य संदेशों को जन-जन के हृदय तक पहुंचाया। उन्होंने श्रीकृष्ण की बाल लीलाएँ, मीरा की भक्ति, सुदामा-कृष्ण की मित्रता, गोवर्धनधारण और रुक्मिणी विवाह जैसे प्रसंगों ने उपस्थित भक्तों को भक्ति और भाव के सागर में डुबो दिया। संध्या बेला म...