गिरडीह, अगस्त 30 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां प्रखंड में शुक्रवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ गणेश पूजा का समापन हो गया। समापन के मौके पर गावां काली मंडा मंदिर और माल्डा में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। बेन्ड्रो में गणेश पूजा के मौके पर प्रतिदिन कीर्तन भजन का आयोजन किया गया। इधर विसर्जन के दौरान पिहरा और माल्डा में पुलिस मुस्तैद रही। मौके पर गावां में आयोजन को सफल बनाने में विकास कुमार, प्रीतम कुमार, हर्षवर्धन सिसोदिया, सोनू दुबे, करण राम, सागर चौधरी, करण कुमाए, आशीष कुमार आदि लगे हुए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...